जमशेदपुर : कांग्रेस नेता आफताब अहमद सिद्धिकी शुक्रवार को चांडिल गिरधारी होटल के पास सड़क हादसे में घायल हो गए. उनकी कार एक गाय से टकरा गई थी. इसके बाद उनकी कार पलट गई और उन्हें गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद भाजपा नेता विकास सिंह पहुंचे और उन्हें ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती करवाया.
इसे भी पढ़ें : चंपाई सरकार में 8 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ
कार से जा रहे थे रांची
कांग्रेस नेता के बारे में बताया जा रहा है कि वे कार से रांची जा रहे थे. इस दौरान ही चांडिल गिरधारी होटल के पास मेन रोड पर अचानक से एक गाय आ गई थी.
गाय से टकरा गई थी कार
घटना के समय कार गाय से टकरा गई थी. इसके बाद नेता की कार अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गई. लोगों का कहना है कि वे सीट बेल्ट लगाए हुए थे इस कारण से वे बच गए.
