जमशेदपुर।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 137वां स्थापना दिवस समारोह भव्य बनाने को लेकर जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अध्यक्षता में जिला तैयारी समिति की बैठक तिलक पुस्तकालय में सोमवार को आयोजित की गई.
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 28 दिसम्बर को सुबह 11:00 बजे झण्डोत्तोलन (चरखा छाप) को जिलाध्यक्ष तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में फहराकर समारोह का शुभारंभ करेंगे. स्थापना दिवस समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का सम्मान किया जाएगा. वृद्धाश्रम में कंबल विवरण कार्यक्रम होगा. कांग्रेस पार्टी के योगदान पर व्याख्यान का आयोजन होगा. जिले के सभी कांग्रेसजन से आग्रह किया गया कि सभी नेता गांधी टोपी, खादी का वस्त्र पहनकर आने का प्रयास करें. आठ प्रखण्ड अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण जुलूस के रूप में, झण्डा के साथ तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर पहुचेंगे. जिला तैयारी समिति बैठक का संचालन संजय सिंह आजाद ने किया.
प्रखंड में भी होगा आयोजन
दुबे ने कहा कि बोडाम प्रखण्ड, पटमदा प्रखण्ड, चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबांधा धालभूमगढ़, घाटशिला मुसाबनी, डुमरिया, पोटका, जमशेदपुर ग्रामीण प्रखंड के अध्यक्ष और पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन करेंगे. प्रखण्ड स्तर पर तैयारी के लिए प्रखंड के पर्यवेक्षकगणों को दायित्व सौंपा गया है.
ये हुए शामिल
बैठक में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, रियाजउद्दीन खान प्रदेश आमंत्रित सदस्य, खगेनचन्द्र महतो प्रदेश सचिव सामंता कुमार, रूहुल जमील अहमद, रामदरस चौधरी, ऊषा यादव अध्यक्ष महिला, संजय यादव, अंसार खान, रंजीत सिंह, दुर्गा प्रसाद, राज किशोर प्रसाद, सुशीला पांडे, सविता राय ग्रामीण अध्यक्ष महिला, भरत सिंह, रीता शर्मा, गीता सिंह, मनोज कुमार पाठक, पिंकू चौबे, प्रभजोत सिंह, अनूप मिश्रा ज्योति, अरुण कुमार सिंह, रवि राज, प्रमोद मिश्रा, हरिहर प्रसाद, अजय मिश्रा, सुदर्शन तिवारी, राजनारायण यादव, रवि राज, मनोज करूआ, विश्वजीत पाण्डा, रंजीत सिंह, सन्नी सिंह, मुन्ना सिंह सेवादल, धर्मेन्द्र यादव सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.