जमशेदपुर : कांग्रेसियों की ओर से शनिवार को करनडीह चौक से लेकर बिष्टूपुर पोस्टल पार्क तक पदयात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस बीच सड़क जाम की समस्या बनी हुई थी। सड़क जाम से वाहन चालकों को निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से किसी तरह की व्यवस्था नहीं की गई थी। जहां रोजाना हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया जाता था, वहीं शनिवार की दोपहर तक किसी तरह का अभियान नहीं चलया जा रहा था और न ही कहीं पर ट्रैफिक पुलिस ही नजर आ रही थी।
वाहन चालकों की सुनने वाला कोई नहीं
पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी जिस सड़क का उपयोग कर रहे थे, वह सड़क पूरी तरह से जाम हो गई थी। वाहन चालकों को तो भारी परेशानी हो रही थी। उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं था। किसी तरह से वाहन चालक धीरे-धीरे आगेकी तरफ बढ़ रहे थे और ट्रैफिक पुलिस को कोस रहे थे।
पिगमेंट रोड के एक हिस्से पर बैरियर लगाकर की गई खानापूर्ति
जुगसलाई पिगमेंट कंपनी गेट के ठीक सामने दोहरी सड़क पर पुलिस की ओर से एक ओर की सड़क पर बैरियर लगाकर आवागमन को रोक दिया गया था। इससे वाहन चालकों की समस्या और बढ़ गई थी। बैरियर तो लगाया गया था, लेकिन यहां पर व्यवस्था देखने के लिए कोई भी पुलिस वाला ड्यूटी करता नजर नहीं आया।
कांग्रेसियों ने सड़क पर बेतरतीब लगाए वाहन
पदयात्रा में जो भी कांग्रेसी शामिल हुए थे, उनके वाहनों को सड़क पर बेतरतीब लगाया गया था। वोल्टाज गोलचक्कर की बात करें तो कांग्रेसी गोलचक्कर पर धरना पर बैठे हुए थे, लेकिन उनकी कार और बाइक मेन रोड पर बेतरतीब लगाया गया था। वहां पर एक पुलिस वाले को हल्ला करते देखा गया था, लेकिन कांग्रेसियों ने उनकी बातों को अनसुनी कर दी।