जमशेदपुर : परसुडीह के प्रमथनगर में 84 दिन पहले ब्याही गयी दुल्हन के हत्यारोपी टीचर पति मनमोहन प्रसाद ठाकुर को बचाने के लिए कांग्रेसी पैरवी कर रहे थे. अगर मामले में भाजपाई खुलकर सामने नहीं आते तब टीचर आसानी से बच सकता था. उसे 22 अगस्त की देर रात ही थाने से छोड़ देने की प्लानिंग बनायी गयी थी. खुद मायका पक्ष के लोग इस बात को बता रहे हैं.
