जमशेदपुर : जिला पुलिस ने सीतारामडेरा में हुए टकलू लोहार हत्याकांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ है. वैसे इस कांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस पूर्व में ही जेल भेज चुकी है. बुधवार को पुलिस ऑफिस में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक परसुडीह के नामोटोला का रहने वाला सौरव यादव उर्फ साहिल यादव तथा कदमा उलियान निवासी रघुनाथ मन्ना उर्फ रघु शामिल है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : टाटानगर स्टेशन का 335 करोड़ से होगा कायापलट
रघुनाथ मन्ना ने रची थी साजिश
इनके पास से एक देशी कट्टा, एक कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है. इनकी गिरफ्तारी एमजीएम थाना अंतर्गत मुखियाडांगा से हुई है. एसएसपी के अनुसार रघुनाथ मन्ना ही घटना का मास्टरमाइंड है. उसने ही हत्या का षड्यंत्र रचा था, जबकि सौरव ने गोली चलाई थी. दोनों गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व मे भी आपराधिक इतिहास रहा है और यह जेल भी जा चुके है.
क्या था पूरा मामला
मालूम हो कि एक फरवरी को सीतारामडेरा के पाण्डेय घाट स्थित चौधरी होटल के सामने बाइक सवार हमलावरों ने ह्यूमपाइप निवासी टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना मे उसका एक साथी बानेश्वर नामता उर्फ मानस भी घायल हुआ था. जांच के क्रम में पुलिस ने पूर्व में ही भुइयांडीह आदर्श नगर निवासी सुजल बहादुर उर्फ बोटे और भुइयांडीह इंद्रानगर निवासी मुन्ना अधिकारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : तेज हवा चलने के साथ झमाझम बारिश