Home » JAMSHEDPUR : आंधी-बारिश के बाद कूल-कूल हुआ मौसम
JAMSHEDPUR : आंधी-बारिश के बाद कूल-कूल हुआ मौसम
आंधी और बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से पिछले दो दिनों से पूर्वानुमान में बताया जा रहा था, लेकिन यह अब सटीक साबित हुआ. बारिश के साथ-साथ गर्जन भी हो रही थी. आंधी और बारिश में जान-माल की क्षति हुई है या नहीं. इसकी जानकारी समाचार लिखे जाने तक नहीं मिली थी.
जमशेदपुर : आंधी और बारिश के बाद रविवार को दिन के 2 बजे के बाद मौसम पूरी तरह से कूल-कूल हो गया. हालाकि बारिश शनिवार की आधी रात बाद भी हुई थी, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली थी. रविवार की बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी है.
बारिश के ठीक पहले आंधी चली थी और कुप अंधेरा हो गया था. ऐसा लग रहा था मानो रात हो गई हो. यह नजारा दिन के 2 बजे का था. इसके बाद बारिश शुरू होने से लोगों के चेहरे खिल गये थे. हालाकि आंधी और बारिश के शुरू होते ही गैर टिस्को क्षेत्र अंधेरे में डूब गया है. अब कबतक बिजली आएगी कोई बताने वाला भी नहीं है.