जमशेदपुर : शहर में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार की बात करें तो कुल 32 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। इसमें से एक को छोड़कर बाकी सभी 50 की उम्र के अधिक के है। मृतकों की संख्या बढ़ने से जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ गई है।
1070 पाए गए कोरोना पॉजिटिव
पूरे जिले में जांच के दौरान 1070 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है और गाइड-लाइन का पालन करने का भी आदेश दिया गया है।
रोज बढ़ रही है मृतकों की संख्या
कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या रोज बढ़ रही है। मंगलवार को जिस इलाके के लोगों ने दम तोड़ा है, उसमें बागबेड़ा करनडीह, बारीडीह, मानगो, कदमा, सोनारी, भुईयाडीह, पोटका, बिरसानगर आदि क्षेत्र के लोग शामिल हैं।
किस अस्पताल में हुई है कोरोना से मौत
कोरोना से मरने वाले लोगों की मौत अलग-अलग अस्पतालों में हुई है। ब्रह्मानंद अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। टाटा मोटर्स अस्पताल में 3 लोग मरे हैं। परसुडीह के खासमहल सदर अस्पताल में 8 लोगों की मौत हुई है। जबकि टाटा मेन अस्पताल में 20 लोगों की मौतें हुई है।