जमशेदपुर : कोरोना से निपटने के लिए जमशेदपुर में भी तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को खासमहल स्थित सदर अस्पताल व घाटशिला स्थित अनुमंडल अस्पताल में ड्राई रन (मॉक ड्रील) होना है। इसकी तैयारी का जायजा शुक्रवार की शाम अधिकारियों ने लिया। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा ने बताया कि वैक्सीनेशन के दौरान किन-किन बातों पर ध्यान दिया जाना है उसकी बारीकी से जांच करने के लिए ड्राई रन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य है कि वैक्सीनेशन के समय अगर कोई समस्या आए तो उसे दूर किया जा सका। ड्राई रन के लिए जिले में कुल पांच सेंटर को तैयार किया गया था लेकिन विभाग ने दो ही सेंटर पर ड्राई रन करने का निर्देश दिया है। वैसे ड्राई रन के लिए मुसाबनी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जुगसलाई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व मानगो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी चिन्हित किया गया था।
निरीक्षण में यह अधिकारी थे शामिल
सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान डीडीसी परमेश्वर भगत, डीआरडीए डायरेक्टर सौरव कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. आरएन झा, एसीएमओ डॉ. साहिर पॉल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एके लाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने एक-एक बिंदुओं पर जानकारी हासिल की और उससे निपटने के लिए संबंधित कर्मचारियों को टिप्स दिया।