जमशेदपुर : शहर के बाजारों में लोग एवं कारोबारी नियमों को ताकपर रखकर अपने साथ आम लोगों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं। हर दिन सरकारी आदेश का पालन कराने को लेकर प्रशासन को सख्ती करनी पड़ रही है। जमशेदपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण खतरनाक स्तर पर है। हर दिन मौत के आंकड़े डरावने होते जा रहे हैं। सरकारी आदेश के तहत दिन के दो बजे तक ही जरूरी सेवाओं के दुकानों को खोले जाने का आदेश है, मगर हर दिन दो बजे के बाद प्रशासन को सख्ती बरतनी पड़ रही है। हर दिन दुकानदार और ग्राहको को प्रशासनिक सख्ती का सामना करना पड़ रहा है। वैसे लोगों को खुद भी अपनी भागीदारी इस वैश्विक आपदा से निबटने के लिए सुनिश्चित करनी होगी। जमशेदपुर के बाजारों में नियमों की अनदेखी की सूचना मिलते ही पुलिस हर दिन सक्रिय होती है और दुकानदारों एवं खरीददारों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन प्रशासनिक सख्ती से अधिक खुद के जागरूक होने की जरूरत है।