जमशेदपुर : परसुडीह पुलिस ने शुक्रवार की देर रात मकदमपुर इलाके में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में दोनों तरफ से काउंटर केस दर्ज किया है. काउंटर केस में दोनों पक्ष के आरोपियों को अज्ञात बताया गया है. मामला दर्ज होते ही परसुडीह पुलिस ने घटना की जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिन्दू महापंचायत में अभय की गिरफ्तारी का जोरदार विरोध, गरजे बाबूलाल, सरयू व अरविंद सिंह
अंततः मामला दर्ज किया गया
घटना के बाद अंततः पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद पहले एक पक्ष की ओर से ही आवेदन दिया गया था, लेकिन बाद में दोनों पक्षों की ओर से परसुडीह थाने में लिखित आवेदन दिया गया. आवेदन मिलते ही परसुडीह पुलिस ने वरीय अधिकारियों के आदेश पर काउंटर केस कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है पूरे थाना क्षेत्र की स्थिति ठीक है.
मकदमपुर में बिगड़ा था माहौल
शुक्रवार की आधी रात बाद मकदमपुर इलाके में माहौल बिगड़ा हुआ था. माहौल बिगड़ने की आशंका पर ही परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी और मोर्चा संभाल लिया था. हालाकि इस दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : गुंडागर्दी कर रही है जमशेदपुर की पुलिस-प्रशासन- बाबूलाल