जमशेदपुर : सिविल कोर्ट परिसर में पूर्व से बने पार्क को वहां से हटाए जाने का विवाद आज एक सप्ताह के बाद भी थमा नहीं है. पार्क का विवाद गुरुवार को भी यथावत ही था. इसको लेकर कोर्ट के अधिवक्ताओं ने हो हंगामा किया और इसको लेकर कोर्ट के आला अधिकारियों से बातचीत भी चल रही है.
पूर्व में बताया गया था कि दूसरे जगह पर पार्क बनाकर देने का काम किया जाएगा, लेकिन अब अधिकावक्ताओं को रोष एक बार फिर से बढ़ गया है.
काम-काज भी हुआ प्रभावित
अधिवक्ताओं की ओर से हो-हंगामा किए जाने के कारण गुरुवार को कोर्ट का काम-काज भी प्रभावित रहा. इस दौरान अधिवक्ताओं को समझाने का भी काम किया गया, लेकिन उनकी एक ही जिद थी कि उन्हें वहीं पर पार्क चाहिए.
सर्वर रूम के लिए हटाया गया पार्क
कोर्ट के आला अधिकारियों की दलील है को जहां पर पार्क बनाया गया था वहां पर अब सर्वर रूम बनाने का काम किया जाएगा. वर्तमान में जहां पर सर्वर रूम है वह स्थान काफी छोटा पड़ गया है. यहीं से पूरे कोर्ट को ही डील करने का काम किया जाता है.