जमशेदपुर : कदमा में आपसी सौहार्द बिगड़ने के आरोप में पुलिस ने अधिवक्ता चंदन चौबे को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा था. इस मामले में जिला बार संघ के लोग गोलबंद हो गये हैं. जहां इस मामले में को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को जिले के डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा था वहीं गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा और एसएसपी प्रभात कुमार से मुलाकात कर अपनी मांगों से अवगत कराया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : छवि रंजन के बिहार और कोलकाता के ठिकाने पर भी चल रही है छापेमारी
14 अप्रैल तक न्यायिक कार्य नहीं करेंगे अधिवक्ता
गुरुवार को वरीय अधिवक्ता लाला अजीत कुमार अंबष्ट के नेतृत्व में लाइब्रेरी हॉल में एक बैठक की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि अधिवक्ता 14 अप्रैल तक न्यायिक कार्य से खुद को अलग रखेंगे. वे 15 अप्रैल से काम पर वापस लौटेंगे.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता और तदर्थ समिति के सदस्य तापस कुमार मिश्रा, त्रिलोकी नाथ ओझा, जयप्रकाश, वरीय अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, रंजन धारी सिंह, अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, मिथिलेश सिंह, आनंद झा, नंदकिशोर झा, नंदकिशोर राय, मनप्रीत कुमार, गौरव पाठक आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अभय सिंह प्रकरण में भाजपा में उभरी गुटबाजी के बीच संगठन में दिखी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की धाक