Ashok Kumar
जमशेदपुर : साकची शीतला चौक के पास जिस सनकी सांड ने हमला कर दो लोगों की जान ले ली थी, उस सनकी सांड की मौत शनिवार की सुबह हो गयी. इसके बाद उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम की ओर से किया गया. सनकी सांड को शहर के लोग दूसरे दिन भी नहीं भुल पाये हैं. अब तो लोग सांड को देख सिहर जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : देश-विदेश के लोगों से 25 करोड़ की ठगी, 40 से ज्यादा केस, गुरप्रीत गिरफ्तार
आखिर सांड ने ऐसा क्यों किया बना है चर्चा का विषय
आखिर शुक्रवार की अहले सुबह सांड वे दो लोगों पर बारी-बारी से हमला आखिर क्यों किया. इसके पीछे क्या राज हो सकता है. कहीं उसे शरारती तत्वों ने नशीला पदार्थ तो नहीं खिला दिया था. शहर की पुलिस इस तरह की कई बिंदुओं पर जाकारी हांसिल कर रही है. इसके पहले तक शहर में इस तरह की घटना नहीं घटी थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा कारणों का खुलासा
इधर यह बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सांड की मानसिक हालत का पता चल सकता है. वह बीमार था या किसी वायरस की चपेट में था. इस मामले में पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
क्या था मामला
शुक्रवार की सुबह 3.30 बजे से लेकर सुबह के 4 बजे तक सनकी सांड ने शीतला चौक पर दो पैदल राहगीरों पर हमला कर उनकी जान ले ली थी. घटना में सनकी सांड के आतंक से सड़क पर आवागमन थम गयी थी. लोग बाइक वापस मोड़कर वहां से भाग रहे थे. टेंपो चालक भी सड़क पार करने का जोखिम नहीं उठाना चाह रहा था. चार घंटे के बाद डॉक्टरों की टीन ने रेस्क्यू कर सांड को इंजेक्शन देकर बेहोश किया था. इसके बाद घाघीडीह गौशाला पहुंचाया गया था. वहीं पर शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गयी.
डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में दफनाया
सनकी सांड की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद बागबेड़ा के ही कलियाबेड़ा गौशाला परिसर में उसे दफना दिया गया. इस दौरान डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थी. सांड को दफनाते समय कलियाबेड़ा गौशाला के कर्मचारी और कमेटी के लोग भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल में लाल कार्डधारी की मौत के बाद चालक ने शव ले जाने के लिये मांगे 4000 रुपये