जमशेदपुर : कोरोना के चलते मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। कारण यह है कि शमशान में जो लकड़ियां थी वाह भी समाप्त होने के कगार पर है। श्मशान में सुबह से लेकर देर शाम तक शवों को जलाने का काम किया जाता है। कोरोना के कारण शव की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी नहीं आ रही है, बल्कि इसमें बढ़ोतरी हो रही है।
सभी समस्याओं का समाधान कर रहा है जिला प्रशासन
भले ही श्मशान में लकड़ियों का स्टॉक खत्म होने को है, लेकिन उसका समाधान भी जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि हर समस्या का समाधान समय पर ही किया जाएगा। जिला प्रशासन के पास सभी तरह के संसाधन उपलब्ध है।