जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के न्यू रानीकुदर रोड नंबर-3 निवासी बार संचालक बिपिन तन्ना के घर बीती रात बाइक सवार दो नकाबकोश अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. गोली बिपिन के घर को दीवार पर जा लगी. घटना के बाद बार संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान घटना स्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. वहीं इस मामले में बार संचालक बिपिन तन्ना ने कदमा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने अपने पुराने बिजनेस पार्टन प्रभास सिंह और ब्रिज सिंह पर आरोप लगया है. ये दोनों सिदगोड़ा के रहनेवाले बताए जाते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
बार संचालक का आरोप है कि पूर्व में प्रभास सिंह और ब्रिज कुमार ने पार्टनरशिप में बार खोलने के लिए रुपए मांगे थे. तब उन्होंने बार खोलने के लिए रुपए भी दिए थे, लेकिन दोनो ने धोखाधड़ी करते हुए उनके रुपए हड़प लिए. इसे लेकर एसएसपी से भी शिकायत की गई थी. हालांकि, मामले में बिष्टुपुर थाना में समझौता हुआ था. बावजूद इसके, प्रभास और ब्रिज ने पैसे वापस नही किए. बार संचालक के मुताबिक उन्हें प्रभास से 12 लाख रुपए और ब्रिज से 15.40 लाख रुपए लेने है. इन दोनो से उन्होंने रुपए वापस मांगे थे. उसके बाद दोनों ने जान से मारने को धमकी भी दी थी. वैसे, पूरा मामला फिलहाल पुलिस की जांच का विषय बना हुआ है. पुलिस जांच पूरा हो जाने के बाद ही घटना के कारणों को लेकर पुख्ता तौर पर कुछ कहा जा सकता है.