जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के न्यू रानीकुदर रोड नंबर-3 निवासी बार संचालक बिपिन तन्ना के घर बीती रात बाइक सवार दो नकाबकोश अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. गोली बिपिन के घर को दीवार पर जा लगी. घटना के बाद बार संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. इस दौरान घटना स्थल से पुलिस ने खोखा भी बरामद किया है. वहीं इस मामले में बार संचालक बिपिन तन्ना ने कदमा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने अपने पुराने बिजनेस पार्टन प्रभास सिंह और ब्रिज सिंह पर आरोप लगया है. ये दोनों सिदगोड़ा के रहनेवाले बताए जाते हैं. (नीचे भी पढ़ें)
