जमशेदपुर।
साकची थाना क्षेत्र के बसंत टॉकीज के पास बकाया 67000 रुपये मांगने पर साकची गुरुनानक नगर के रहने वाले संजय कुमार सिंह को उनके ही साथी कृष्ण बिहारी सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद संजय सिंह अपनी शिकायत लेकर साकची थाने में गये. इसके बाद अपना इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. आरोपी के बारे में संजय सिंह का कहना है कि आरोपी केबी सिंह उलीडीह थाना के आस्था स्पेस का रहने वाला है. गुरुवार की रात 10 बजे संजय बसंत टॉकीज के पास एगरोल खाने के उद्देश्य से गये हुये थे. इस बीच ही केबी सिंह से नजर मिल गयी. इसके बाद उन्होंने अपने रुपये 67000 की मांग की. इस दौरान आरोपी ने उन्हें पीटा और गले से सोने की चेन और नकद 6500 रुपये की छिनतई कर ली. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
मानगो में पति ने धोखे में रख की दूसरी शादी, महिला थाना पहुंचा मामला
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह की रहने वाली यासमीन बेगम उर्फ सोनी की शादी 10 जनवरी 2021 को आजादनगर रोड नंबर 3 के रहने वाले शेख वाहिद उर्फ लड्डन के साथ हुई थी. शादी के ठीक पौने दो साल के भीतर ही ससुराल वालों ने धोखे में रखकर लड्डन की दूसरी शादी करवा दी. इसकी जानकारी मिलने पर यासमीन बेगम सीधे साकची महिला थाने में पहुंची और घटना के संबंध में पति के साथ-साथ ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया.
इन्हें बनाया गया है
मामले में आरोपी पति के अलावा देवर शहीद, पप्पू, पति का दामाद सोनू, पति की भाभी फराह, देवरानी निक्की, पप्पू, पुतली और पति का दोस्त वजीर को बनाया गया है. यासमीन का कहना है कि लड्डन के रिश्ते का भाई राजू जुगसलाई में रहता है और वह आपराधिक चरित्र का है. यह बात शादी के समय नहीं बताया गया था. वह बार-बार जान से मारने की धमकी यासमीन और उसके परिवार के सदस्यों को दे रहा है.
25 अक्टूबर को जबरन पहुंचा दिया था मायका
याशमीन का कहना है कि 25 अक्टूबर को ससुरालवालों ने उसे जबरन मायका पहुंचा दिया था. पांच दिनों के बाद ठीक 30 अक्टूबर को उसे जानकारी मिली कि लड्डन ने दूसरी शादी कर ली है. इसकी जानकारी याशमीन को नहीं दी गयी थी. मायका पक्ष के लोगों ने यासमीन की शादी कुल 15 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च किया था. ससुराल पक्ष को नकद एक लाख रुपये दिया गया है. डेढ़ लाख रुपये की पल्सर बाइक, डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात, सात लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान और पार्टी के दिन 4 लाख रुपये खर्च किया गया है.
पांच लाख के लिये कर रहे थे प्रताड़ित
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज लाकर नहीं देने पर दो माह के भीतर ही मायका पहुंचा दिया जाता था. वह मायका नहीं जाना चाहती थी बावजूद उसे भेजा जाता था. यह बातें अपने मायका में यासमीन नहीं बताना चाहती थी लेकिन जब 25 अक्टूबर को जबरन मायका पहुंचा दिया गया. तब यासमीन ने इसका राज खोला.
बिष्टुपुर में मकान पर कब्जा करने को लेकर पड़ोसियों ने किया हमला
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 7 के रहने वाले अली रजा का मकान हड़पने की नीयत से पड़ोस के ही पांच लोगों ने गुरुवार की शाम चापड़, रॉड, चाकू व अन्य हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. घटना में अली रजा, उनकी पत्नी मुसरत परवीन, छोटा भाई एहदेशम अख्तर घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले में अली रजा ने धतकीडीह रोड नंबर 7, लाइन नंबर 7 निवासी अब्दुल तवाब, इम्तियाज परवेज, खालिक परवेज, शाहनवाज परवेज और निशांत अंजुम उर्फ रानी को बनाया गया है. अली रजा का कहना है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन की भी छिनतई कर ली, जिसकी कीमत 50 हजार रुपये है. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
साकची संजय मार्केट से पुलिस ने दो चोरों को खदेड़कर दबोचा, सीलिंग फैन, मोबाइल व अन्य सामान बरामद
साकची थाना पुलिस की गश्ती दल ने संजय मार्केट के पास शुक्रवार सुबह 5 बजे दो युवकों को संदेह के आधार पर खदेड़कर दबोचा. तलाशी लेने पर दोनों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस पकड़ में आए चोरों में कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 निवासी मो. महबुब उर्फ राहुल बाबा और दूसरा सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी कस्तुरबा आश्रम निवासी हेमंत साव है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. दोनों के पास पुलिस ने एक प्लास्टिक का बोरा बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि बोरा में 2 पीस सीलिंग पंखा (बिना पत्ती का) के अलावा दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. दोनों ने पुलिस को बताया है कि वे इधर-उधर घुमकर जमीन पर गिरे हुये सामान को चुनने का काम करते हैं. उसके बाद उसे बेचते हैं. घटना के संबंध में साकची थाना के एसआइ दीपक कुमार मोर्य के बयान पर मामला दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.