जमशेदपुर : शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 20 में 21 वर्षीय अरमान पर चापड़ से हमला किया गया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अरमान कपाली के चांदनी चौक के पास का रहनेवाला है. वह हैदराबाद में काम करता था. बीती रात करीब 2 से 3 बजे के बीच उस पर जानलेवा हमला किया गया. इस हमले में घायल अरमान को तत्काल रिम्स ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. अरमान अल-कबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व में छात्र था और हाल ही में वह अपने घर कपाली लौटा था. इधर, उस पर हमले का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. (नीचे भी पढ़ें)
हालांकि, इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान शक के आधार पर कईयों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. दूसरी ओर, अरमान के पिता ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह घटना इलाके में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ी करती है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करने में जुटी है. ताकि अपराधियों की पहचान कर मामले का जल्द खुलासा किया जा सके.