जमशेदपुर : शहर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भुइयांडीह पार्क में बीती रात फायरिंग की सूचना पर पुलिस शनिवार की सुबह से ही काफी परेशान रही. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में भी लिया है और पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात कुछ लोग पार्क में बैठ कर अड्डाबाजी कर रहे थे. किसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष की तरफ से फायरिंग की गई. इसकी सूचना किसी ने पुलिस को ईमरजेंसी नंबर-112 पर दी, जिसके बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख सभी युवक वहां से भागने लगे, जिनमें से दो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. इधर, शनिवार को पुलिस ने घटनास्थल पहुंची और छानबीन की. वहीं, खोखा की तलाश करने के साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात में ही फायरिंग की सूचना मिली थी. इसी के आधार पर जांच की जा रही है.