जमशेदपुर।
पुलिस चाहे लाख दावे कर ले कि वह मुस्तैद है, लेकिन उसकी लूंजपूंज व्यवस्था की पोल आए दिन चोर खोल ही देते हैं.
छठ पर्व में पुलिस की सक्रियता की पोल खोलते हुए चोरों ने सिदगोड़ा और टेल्को थाना क्षेत्र के दो क्वार्टरों में नकद व जेवरात मिलाकर
कुल 16 लाख की चोरी कर ली है.
इस घटना के बाद भुक्तभोगी परिवार के होश उड़ गए है. बहरहाल, घटना के बाद सोमवार को पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है.
अब देखना है कि पुलिस के हाथ चोर कब तक लगते हैं.
जेम्को में आंगन से घुसे चोर, ग्रीज व दरवाजे का लॉक तोड़ा
जेम्को के न्यू एल-4 12 नंबर क्वार्टर में रहने वाले अमरेंद्र कुमार तिवारी रविवार की शाम सात बजे ड्यूटी करने के बाद अपने ससुराल
बारीडीह गए थे.
जहां छठ पूजा का आयोजन हो रहा था. उनका परिवार पहले से ही वहां था.
रात में वह ससुराल में ही रूक गए.
आज सुबह ड्यूटी जाने के लिए जब जेम्को क्वार्टर आए तो मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गए तो
उनके होश उड़ गए. अमरेंद्र तिवारी ने बताया कि क्वार्टर के पिछले आंगन के रास्ते मेन ग्रीन, एल्यूमिनियम का डोर और दवाजे का डोर तोड़कर चोर अंदर घुसे. लोहे की ग्रील काफी मजबूत थी. अंदर में अलमीरा शाम को उन्होंने लॉक नहीं किया था. चोरों ने उसमें केवल लॉकर में हाथ साफ किया. कपड़ों को किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की. चोरों ने पत्नी के जेवरात, दीवाली में खऱीदे गए सिक्के और नगद तीस हजार रुपये पर हाथ साफ किया है, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये बताई है. टेल्को पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्वार्टर के पीछे से घुसे चोर
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में रोड नंबर 1 क्वार्टर नंबर L4–12 में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर पर अहले सुबह चोरों ने हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त उपेंद्र सिंह परिवार संग छठ पूजा करने साकची पंप हाउस स्थित घाट गए हुए थे. वापस लौटे तो पाया कि घर में चोरी हो गई है. उपेंद्र सिंह ने बताया कि वे लोग पहली बार छठ मैया का पूजा कर रहे हैं जिसको लेकर अहले सुबह 3:30 बजे सपरिवार साकची पंप हॉउस स्थित घाट में अर्ध्य देने गए थे. वापस 7:45 बजे लौटे तो देखा कि घर के दोनों कमरों में रखे सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोर पीछे के दीवार फांद कर घर में लगे ग्रिल का ताला तोड़कर कमरे में प्रवेश किए और 2 कमरों में रखे 3 पलंग के बॉक्स और अलमारी तोड़कर खंगाल डाला, जिसमें रखें लगभग 10 लाख मूल्य के जेवरात और 60 हज़ार के लगभग नगद की चोरी हुई है. चोरी की घटना से उपेंद्र सिंह का परिवार काफी आहत है.