जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से 22 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम जिला क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन करनडीह जयपाल मैदान में किया जाएगा. इसमें कुल 8 ग्रुप में प्रतियोगिता संपन्न होगी. पुरुष 10 किमी., बालक 20 वर्ष 8 किमी., बालक 18 वर्ष 6 किमी., बालक 16 वर्ष 2 किमी., महिला 10 किमी., बालिका 20 वर्ष 6 किमी., बालिका 18 वर्ष 4 किमी., बालिका 16 वर्ष 2 किमी.
जूनियर एथलिट
जूनियर एथलिट के लिए 20 वर्ष बालक/बालिका के लिए जन्म मध्य (13.01.2005 & 12.01.2007), 20 वर्ष बालक/बालिका के लिए जन्म मध्य (13.01.2005 & 12.01.2007), 18 वर्ष बालक/बालिका के लिए जन्म मध्य (19.01.2007 & 12.01.2009), 16 वर्ष बालक/बालिका के लिए जन्म मध्य (13.01.2009 & 12.01.2011). प्रतियोगिता के आधार पर पूर्वी सिंहभूम जिला टीम का गठन किया जाएगा. 31 दिसंबर को 15वीं झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप आयोजित किया जाना है. यह जानकारी इएसडीएए के सचिव रबिन्द्र नाथ मुर्मू ने दी.