जमशेदपुर : ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह की माता शशि बाला देवी (92 वर्षीय) रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गई. रविवार सुबह पूर्व विधायक के आवास आदित्यपुर-01 स्थित एम-09 से उनकी अंतिम यात्रा निकली. इसमें विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता, चैंबर व मजदूर नेता के साथ शहर के प्रबद्ध लोगों की भीड़ भी शामिल रही.
नम आंखो से दी अंतिम विदाई
बिष्टुपुरस्थित पार्वती घाट पर पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अंतिम संस्कार के विधान को पूरा किया. इसके बाद पूर्व विधायक समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने पार्थिव शरीर की प्रक्रिमा कर उन्हें प्रणाम किया. विधि-विधान के उपरांत उन्हें लकड़ियों के माध्यम से पंचतत्व में विलीन किया गया. श्रद्धांजलि देने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ घाट पर उमड़ी. सभी ने नम आंखो ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Murder case : आपसी रंजिश में टोनी सिंह की गोली मारकर हत्या, अमरनाथ सिंह गिरोह से जुड़ा था मृतक
टीएमएच में चल रहा था इलाज
बता दें कि शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान 92 वर्षीय शशि वाला देवी का निधन टीएमएच में हो गया था. कुछ रिश्तेदारों के शहर से बाहर होने के कारण उस दिन अंतिम संस्कार नहीं हो सका था. रविवार सुबह सभी के शहर पहुंचने पर अंतिम संस्कार किया गया. वे अपने पीछे तीन पुत्र व पुत्र वधू, पौत्र, पौत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.
अंतिम दर्शन को पहुंचे कई लोग
इस अवसर पर विधायक मंगल कालिंदी व दशरथ गगराई, पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार, एके श्रीवास्तव, इंदर अग्रवाल, राकेश्वर पांडेय, गणेश महाली, गौतम प्रसाद, उपेंद्र सिंह मस्तान, बिल्डर कौशल सिंह, ऋषि मिश्रा, बास्को बेसरा, जगदीश नारायण चौबे, कौशल कुमार सिंह, बबलू श्रीवास्तव, राजीव रंजन मुन्ना, भरत सिंह, शिवलखन सिंह, विनोद कुमार, अंबूज कुमार, राकेश मिश्रा, संजय कुमार विजय बंसल, प्रेम कुमार, चंदन सिंह, मेहबूब अली, भूषण सिंह, शिव सिंह, अमरेंद्र सिंह ज्ञानी, सिंहासन महतो, रामवृक्ष प्रसाद गुप्ता, भगवान सिंह, बिरेंद्र सिंह, बसंत प्रसाद, देवांगचंद मुखी, पंकज प्रसाद, रंजन सिंह, प्रमोद झा, शैलेश तिवारी, सुनील गुप्ता, धर्मनाथ शर्मा आदि उपस्थित थे.