जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में सोमवार को मरीजों की बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति यह रही कि रजिस्ट्रेशन हॉल के बाहर तक मरीज कतार में खड़े रहे. इमरजेंसी काउंटर पर भी पर्ची बनवाने के लिए लंबी लाइनें लगी रहीं. जानकारी के अनुसार, सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती गई और पहली पाली में साढ़े 11 बजे तक 600 से अधिक पर्चियां बनाई जा चुकी थीं. मरीजों को रजिस्ट्रेशन और चिकित्सकीय परामर्श के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.
इमरजेंसी सेवा में कार्यरत चिकित्सकों ने बताया कि मौसम में बदलाव और रविवार को ओपीडी बंद रहने के कारण एक दिन में दो दिनों के मरीज अस्पताल पहुंचे, जिससे भीड़ बढ़ गई. अधिकतर मरीज सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द और वायरल संक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे.
अस्पताल प्रबंधन को भीड़ नियंत्रित करने में कठिनाई हुई. मरीजों और परिजनों ने लंबी कतारों और धीमी प्रक्रिया को लेकर असंतोष भी जताया. नागरिकों ने मांग की है कि छुट्टी के अगले दिन अतिरिक्त व्यवस्था की जाए, जिससे मरीजों को परेशानी न हो.