जमशेदपुर : शहर में अब पुलिस वालों का घर भी चोरों से सुरक्षित नहीं है. इसके पहले भी कई चोरियां हो चुकी है. ताजा मामला बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर बंगाल में सेवारत सीआरपीएफ जवाब मनीष कुमार तिवारी के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये मूल्य की जेवर की चोरी कर ली है. घटना का खुलासा आज सुबह ही हुआ है. जब वे शहर लौटे तब घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस भी पीछे से जांच में पहुंच गई.
परिवार समेत गए थे प्रतापगढ़
सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित अपने गांव पर गए हुए थे. आज ही वे गांव से लौटे हैं. मकान में चोरी होने की जानकारी मिलते ही उनके होश उड़ गए. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो गया. लाखों की सपत्ति में नकद 25000 रुपये भी शामिल है.
सीसीटीवी से चोरों की टोह ले रही है पुलिस
चोरी की घटना क बाद से पुलिस सीसीटीवी कैमरे से चोरों की टोह लेने की कोशिश कर रही है. पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.