जमशेदपुर : कांग्रेस पार्टी की ओर से सोमवार शहर के एसपी के विजय शंकर को ज्ञापन सौंपकर नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग की गयी है. जो ज्ञापन सौंपा गया है उसे पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार की ओर से लिखी गयी है. पत्र में कहा गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में ड्रग्स का धंधा जोरों पर चल रहा है. इसको लेकर एक बड़ा अभियान चलाने की जरूरत है. सभी इसपर अंकुश लग सकता है.
नशे के गिरफ्त में 20 से 30 साल के युवा आ रहे हैं. पहले तो ये नशा करने के लिए घर से पैसा लेते हैं. जब घर के पैसा नहीं मिलता है तो घर के सामान बेचना शुरू करते हैं. इसके बाद लूटपाट, चोरी, ठगी जैसा काम करते हैं. रिश्तेदारों से रुपये की मांग की जाती है. उसके बाद अपराध की ओर कदम बढ़ने लगते हैं. डॉ अजय ने एसएसपी से मांग की है कि इस दिशा में जिले के सभी थानेदारों से विशेष अभियान चलाकर नशे के कारोबार को समाप्त करने का काम करें.
इन्होंने सौंपा ज्ञापन
धर्मेंद्र सोनकर कार्यकारी अध्यक्ष नगर, बब्लू झा जिला उपाध्यक्ष,राजा सिंह राजपूत सचिव, सुल्तान अहमद, शशि भूषण प्रसाद, अमित दुबे, राइस रिजवी छब्बन, सफी आजम, अजितेश् उज्जैन, कृष्णा, अनिता, रवि राज, सचिन, करण आदि शामिल हैं.