Ashok Kumar
जमशेदपुर : कदमा में रविवार को माहौल बिगड़ने के बाद सोमवार को कर्फ्यू सा माहौल है. जगह-जगह रैफ को उतार दिया गया है. कदमा के शास्त्रीनगर रोड नबर 3 की सभी दुकानें बंद है. सड़क के किनारे और बस्ती के भीतर रैफ ड्यूटी कर रही है और गश्त भी लगा रही है. इसके साथ ही जिला पुलिस बल और बाहर से भी फोर्स मंगाकर कदमा म उतार दिया गया है. जिल के वरीय पुलिस अधिकारी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. दिन के एक बजे तक सबकुछ सामान्य रहा.
इसे भी पढ़ें : सिंदूर भरने वाले राहुल पर बागबेड़ा थाने में एफआइआर
घर में दुबके हुये हैं बस्तीवासी
कदमा का माहौल के बाद बस्ती के लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुये हैं. अगर किसी को सुबह के समय काम पर भी जाना था तो पुलिस को देखकर उन्होंने घर से बाहर निकालना जोखिम भरा समझा. हालाकि काम-काजी लोगों को घर से बाहर निकलने या मार्केटिंग करने की पूरी छूट जिला प्रशासन की ओर से दी गय है. इक्का-दुक्का लोग घरों से निकलकर अपना काम-काज भी निबटा रहे हैं.
धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने दे रही है पुलिस
रविवार की शाम 7.30 बजे से ही कदमा में धारा 144 लगा दिया गया है. इसका उल्लंघन कोई भी नहीं करे इसका पुलिस बल खास ख्याल रख रही है. एक जगह पर 4-5 लोगों को इकट्ठा नहीं होने दे रही है. यहां तक की पत्रकारों को भी झुंड में खड़ा होने से रोक रही है.
रातभर में चुन लिया गया रोड़ा
रविवार की रात माहौल बिगड़ने के दौरान दो पक्षों के बीच खूब रोड़ेबाजी की गयी थी. सभी रोड़ा को रातभर में चुनकर हटा दिया गया है. सोमवार की सुबह कदमा में जाने पर उन रोड़े को गायब देखा गया. ऐसा बस्ती के लोगों के मन में व्याप्त भय को बाहर निकालने के लिये जिला प्रशासन की ओर से किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जो जितनी बार जेल जायेगा उसकी होती है उतनी पूछ