जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के कुंवर बस्ती के रहनेवाले ईंट कारोबारी राणा प्रताप सिंह के बैंक खाते से सेना का अधिकारी बनकर रूपये उड़ाने का मामला सामने आया है. इस मामले की शिकायत जमशेदपुर साइबर थाना के साथ मानगो थाने में भी की गई है. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भुक्तभोगी को सेना का उच्च अधिकारी बनकर बीते मंगलवार को कॉल किया गया. इस दौरान उन्हें उच्चतम क्वालिटी का एक गाड़ी ईंट सोनारी मिलिट्री कैंप में भेजने की बात कही गई. इस पर बिल प्रोसेस एवं ऑर्डर देने के लिए 12 हजार 500 रूपये जमा कराने को कहा गया. मिलिट्री कैंप में ईंट भेजने से पहले राणा सिंह के द्वारा दिए गए अकाउंट में 12 हाजर 500 रुपए जमा कर दिया गया, लेकिन उसके कुछ ही मिनट में राणा सिंह के अकाउंट में शेष पड़े लगभग 30 हजार रूपये अपने आप कट गए. (नीचे भी पढ़ें)
इससे राणा सिंह भौचक हो गए. उन्होंने जब गाड़ी वाले से संपर्क किया तो गाड़ी वाले ने कहा कि वे लोग सोनारी हवाई अड्डे के पास खड़े हैं, उनसे कोई भी संपर्क नहीं कर रहा है, जो नंबर दिया गया था वह स्वीच ऑफ हो चुका है. फिर क्या था-ईंट कारोबारी समझ गये कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं. उसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत करने के लिए थाना का रूख किया. मौके में राणा सिंह के साथ भाजपा नेता विकास सिंह एवं प्रभात कुमार मौजूद रहे.