जमशेदपुर : शहर में साइबर अपराध की घटनाएं बराबर हो रही, बावजूद शहर के लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं। इससे संबंधित घटनाएं आए दिनों थाने में दर्ज हो रहे हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला जुगसलाई गल्र्स स्कूल रोड निवासी सतवीर सिंह भाटिया के साथ घटी है। सतवीर सिंह को मोबाइल नंबर 9883725634 से फोन करके खाता को आधार से लिंक कराने के नाम पर सबकुछ पूछ लिया और खाते से 1.45 लाख रुपये उड़ा लिया। मोबाइल धारक ने 11 दिसंबर की शाम 7.30 बजे फोन किया था और कहा कि अगर खाता को आधार से लिंक नहीं कराया जाता है तो खाते को बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद सतवीर से ओटीपी नंबर व अन्य आवश्यक जानकारियों को बारी-बारी ले लिया और खाते से 1.45 लाख रुपये की निकाली कर ली। रुपये निकासी का मैसेज मिलने पर सतवीर परेशान हो गए और धारक को फोन किया तब मोबाइल स्वीच ऑफ था। इसके बाद मामला जुगसलाई थाने तक पहुंचा। जुगसलाई पुलिस ने घटना के संबंध में मोबाइल धारक के खिलाफ साइबर अपराध का एक मामला दर्ज करके जांच शुरू की है।