जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के मील गोडाउन एरिया के रहने वाले राजेश कुमार से साइबर बदमाशों ने बैंक खाता को आधार से लिंक करने के नाम पर एक लाख से ज्यादा की ठगी कर ली। घटना के संबंध में राजेश ने बर्मामाइंस थाने में मोबाइल धारक विकास घेरे (7849082926) के खिलाफ ऑन लाईन ठगी करने का एक मामला दर्ज कराया है। बर्मामाइंस पुलिस का कहना है कि घटना 11 जनवरी को दिन के 3 ब जकर 8 मिनट पर घटी थी। घटना के दिन राजेश कुमार की मोबाइल पर धारक का फोन आया था। इसके बाद उसने अपनी बातों में उलझा लिया। इस बीच ही उसने ओटीपी नंबर भी मांग लिया। रुपये की निकासी होने के बाद राजेश को पता चला कि वह साईबर बदमाशों का शिकार हो गया है। इसके बाद वह बर्मामाइंस थाने में पहुंचा। पहले पुलिस ने साईबर थाने में जाने की सलाह दी थी, लेकिन 22 दिनों के बाद बर्मामाइंस पुलिस ने ही मामला दर्ज कर लिया है।