जमशेदपुर : मोबाइल पर पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर देकर इन दिनों साइबर बदमाश खासा सक्रिय हैं. कुछ इसी तरह के शिकार भुइयांडीह ब्राम्हण टोला के रहनेवाले अभिषेक तिवारी 8 मई को हुये हैं. साइबर बदमाशों ने मैसेज भेजा. झांसे में लेने के लिये साइबर बदमाशों ने पहले अभिषेक को 10 हजार रुपये वापस कर दिया. 10 हजार के लालच में आकर अभिषेक ने अपने डेढ़ लाख रुपये गंवा दिये. अभिषेक को जबतक साइबर ठगी का अहसास होता तबतक उसके हाथ खाली हो गये थे. इसके बाद मामले को लेकर बिष्टूपुर साइबर थाने में गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चिटफंड के नाम पर 43.20 लाख की ठगी में पूर्णा को मानगो पुलिस ने बंगाल से दबोचा
टेलीग्राम से मैसेज भेजा
साइबर बदमाश ने 8 मई को दिन के 2.03 बजे टेलीग्राम से मैसेज भेजा था कि पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं तो मैसेज करें. इसके बाद अभिषेक ने मैसेज किया. मैसेज आया कि कुछ टास्क देंगे. टास्क पूरा करने के बाद बैंक का डिटेल मांगा.
साइबर बदमाशों ने 150 रुपये भेजकर लिया झांसे में
अभिषेक का कहना है कि साइबर बदमाश ने पहले उनके खाते में 150 रुपये भेजा था. इसके बाद कहा कि एक और टास्क पूरा करने पर 30 प्रतिशत प्रोफीट के साथ पैसा रिटर्न किया जायेगा. इस बीच अभिषेक से 1000, 3000 रुपये और फिर 6000 रुपये भेजने को कहा. इसके बाद 10 हजार रुपये साइबर बदमाश ने वापस कर दिया.
10 हजार के बदले 14000 देने का दिया झांसा
साइबर बदमाशों ने अभिषेक को झांसे में लेने के बाद कहा कि अगर वह 10000 रुपये भेजता है तो उसे इसके बदले में 14000 रुपये वापस किया जायेगा. थोड़ी देर बाद कहा कि 5000 रुपये भेजने पर पूरा पैसा रिफंड करेगा. ऐसे करके साइबर बदमाशों ने अभिषेक से 1.50 लाख रुपये की ठगी कर ली. इस बीच साइबर बदमाशों ने और दो लाख रुपये मांगे थे, लेकिन अभिषेक ने नहीं भेजा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आम तोड़ते पेड़ से गिरा 7वीं का छात्र