जमशेदपुरः शहर में साइबर अपराधियों ने जिले के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन का फेक फेसबुक आईडी पर फेसबुक बनाया है और फेक आइडी वाले फेसबुक से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है. वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने जांच के आदेश दे दिए हैं.
जमशेदपुर में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला पुलिस आए दिन लोगों को जागरूक कर रही है और अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. बावजूद इसके साइबर अपराधी बेलगाम हैं. अब साइबर अपराधियों ने जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक के नाम का इस्तेमाल करते हुए फेक आइडी पर वरीय पुलिस अधीक्षक का फेसबुक बनाया है और इस फेसबुक के जरिए सैकड़ों लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया है.
एसएसपी ने दिए जांच के आदेश
जिला पुलिस मुख्यालय के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक का फोटो लगाकर अपराधियों ने फेक आईडी वाला फेसबुक बनाया है. आम जनता जब इस फेसबुक आईडी से जुड़ी तक उन्हें संदेह हुआ और इस बात की पुष्टि के लिए उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया. जिसके बाद वही पुलिस अधीक्षक ने जांच में पाया कि फेक आईडी से उनके नाम का फेसबुक बनाया गया है. जिसके जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. एसएसपी ने तत्काल लोगों को इस तरह के फेस आईडी से जुड़ने के लिए मना किया है.