जमशेदपुर : शहर में साइबर बदमाशों का कारनामा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक ओर जहां लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं वहीं घटना के बाद साइबर पुलिस मामले दर्ज करने से टाल-मटोल कर रही है. ऑनलाइन आवेदन करने की बात कहकर भुक्तभोगी को वापस भेज दिया जा रहा है. कुछ इसी तरह का एक मामला बिष्टूपुर एन रोड क्वार्टर नंबर 14 निवासी जगनेश सिंह के साथ हुआ है.
डीटीएच का रिचार्ज के नाम पर ठगी
टाटा स्टील के कर्मचारी जगनेश सिंह ने बताया कि उन्हें 20 दिसंबर की शाम को साइबर बदमाशों का कॉल आया था. हुआ यूं था कि उन्हें डीटीएच का रिचार्ज करना था. इसके लिए ही वे मोबाइल नंबर खोज रहे थे. इस बीच ही साइबर बदमाश ने फोन कर खुद को डीटीएच का रिचार्ज करने वाला बताकर 10 हजार रुपये उड़ा लिए.
दो दिनों से कर रहा परेशान
जगनेश ने बताया कि उन्हें 20 और 21 दिसंबर को लगातार दो नंबरों से कॉल आ रहा है. साइबर बदमाश को फोन करने पर वह रिसिव नहीं करता है. बल्कि उधर से वह ही कॉल करता है. रिचार्ज के नाम पर पैसा कट जाने का झांसा देकर तीन बार में रुपये की ठगी करने के बाद 21 दिसंबर को भी फोन कर ठगी करने का प्रयास किया था, लेकिन उन्होंने कॉल ही रिसिव नहीं किया.
ऐसे चलता किया साइबर थानेदार ने
घटना बिष्टूपुर थाना क्षेत्र की है. इस कारण से भुक्तभोगी जगनेश सबसे पहले बिष्टूपुर थाने पर ही शिकायत लेकर गए थे. यहां पर साफ कहा गया कि मामला साइबर थाने का है. इसके बाद वे साइबर थाने में गए थे. यहां पर यह कहते हुए चलता कर दिया गया कि 2 लाख से उपर की ठगी का मामला दर्ज होता है. कम वाला केस ऑनलाइन करना पड़ता है. इसका नंबर 1930 है. यह नंबर पिछले तीन दिनों से काम नहीं कर रहा है. ऐसे में भुक्तभोगी खासा परेशान हैं.