जमशेदपुर : डिमना से साकची तक बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की ओर से आयोजित होने वाले डहरे टुसू परब को 6 पंचायत शिक्षक संघ का समर्थन मिला है. इस संबंध में शिक्षक संघ की ओर से आयोजित बांकी डैम पिकनिक में यह निर्णय लिया गया. मौके पर 6 पंचायत के लोगों की भागीदारी को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया गया. सभी शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि इस बार डहरे टुसू परब और भी भव्य होगा.
अलग हटकर होगा डहरे टुसू
डहरे टुसू परब झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. पारंपरिक गीतों, नृत्यों और अनुष्ठानों के साथ मनाया जाता है. परब को सफल बनाने के लिए 6 पंचायत शिक्षक संघ का समर्थन एक महत्वपूर्ण कदम है. इस आयोजन में 6 पंचायत के लोगों की भागीदारी से न केवल डहरे टुसू परब की भव्यता बढ़ेगी, बल्कि यह झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करेगा.