जमशेदपुर : छोटानागपुर कुड़मी कला संस्कृति मंच के बैनर तले पिछले साल की भांति इस साल भी विशाल डहरे टुसू यात्रा निकाली गई. यह यात्रा छोटा गम्हरिया स्थित पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो समाधि स्थल से साकची आमबगान मैदान निकाली गई. इसकी अगुवाई शहीद सुनील महतो की माता खादो देवी ने की. यह 16 किलोमीटर डहरे टुसू यात्रा रविवार की सुबह नौ बजे निकली, जिसमें भारी संख्या में महिला-पुरुष पारंपरिक वाद्य यंत्र और पोशाक के साथ चोड़ल, ढोल-नगाड़ा और डीजे के साथ शामिल हुए. (नीचे भी पढ़ें)
मौके पर छोटानागपुर कुड़मी कला सांस्कृति मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष अनूप कुमार महतो ने कहा कि हमारे छोटानागपुर पठार के सांस्कृतिक पर्व-त्योहार आज कहीं ना कहीं शहर में विलुप्त होने के कगार पर है, जिसे पुनर्जीवित करने के साथ-साथ शहीद सुनील महतो और शहीद निर्मल महतो की हत्या की एनआइए-सीबीआई जांच करवाना, कुड़मी समुदाय को पूर्ण एसटी के सूची में सूचीबद्ध करवाना, कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाना एवं छोटानागपुर पठार के संस्कृत को संरक्षण देने की हमारी डहरे टुसू यात्रा के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार से मांग है. छोटानागपुर कुड़मी कला सांस्कृति मंच के द्वारा यह डहरे टुसू पिछले वर्ष की तरह प्रत्येक साल के पहले रविवार को यात्रा निकाली जाएगी. अगली डहरे टुसू यात्रा 4 जनवरी 2026 को निकाली जाएगी, जिसमें पिछले साल के एवं इस साल के भांति विशुद्ध रूप से कुड़मी समुदाय अपने सांस्कृतिक विरासत को शहर के बीचो-बीच पुर्नजीवित करेंगे एवं अपने मौलिक मांगों को लेकर डहरे टुसू यात्रा में शामिल होंगे.