जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के निर्देश पर जागरूकता मोबाइल वैन सोमवार को बोड़ाम प्रखंड के डांगर गांव पहुंची. इस दौरान डालसा टीम में शामिल पीएलवी निताई चन्द्र गोराई, नागेन्द्र कुमार, दिलीप जायसवाल एवं सुजय दत्ता ने ग्रामीणों को डालसा के कार्य व उद्देश्य के बारे में बताया. साथ ही बाल विवाह, बालश्रम, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी, डायन प्रथा, आपदा, शिशु प्रोजेक्ट, पेंशन योजना आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी.
समस्याओं का किया गया समाधान
इसके अलावा किसी भी समस्या के समाधान के लिए डालसा कार्यालय एवं बोड़ाम प्रखंड में चल रहे स्थानीय लीगल एड क्लीनिक में संपर्क करने को कहा गया. जागरूकता अभियान के दौरान मोबाइल वैन बड़तल, जुगीघर, सूतीहुली, चिमटी आदि गांवों में गई. ग्रामीणों ने डालसा टीम को अपनी अपनी समस्याएं बताई और उसके समाधान का उपाय भी बताया गया.