जमशेदपुर : कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत इस बार भी स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर परेड में भाग लेने वाले जवानों की कोविड जांच के बाद ही परेड में शामिल किया गया है। परेड का निरीक्षण करने पहुंचे जिले के उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वानन ने तैयारियों का लिया जायजा। इस मौके पर जिले के उपायुक्त ने तैयारियों जायजा लेते हुए कहा कि इस बार कोविड-19 लहर को देखते हुए मेन गेट पर जांच की व्यवस्था रहेगी। बैठने की जो व्यवस्था होगी वह भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी। इस बार जवान के अलावा एनसीसी कैडेट समेत कई लोग शामिल होंगे। कोविड-19 में निष्पक्ष भावना से काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। गोपाल मैदान पहुचे वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने कहा कि इस बार ज्यादा हमारे पुलिस जवान के चार प्लाटून एवं एक एनसीसी कैडेट की प्लाटून परेड में शामिल होगी। इस बार सुरक्षा व्यवस्था की अच्छी खासी तैयारी की गई है।