जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर के रहने वाले जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना ने मंगलवार को जिले के डीसी सूरज कुमार को ज्ञापन सौंपकर झूठे मामले में फसाने की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि हरेराम सिंह विग इंग्लिस स्कूल को और उसकी चहारदीवारी को सरकारी और वन विभाग की जमीन पर बनाए हुए है। जमशेदपुर अंचल के सीआई बलदेव सिंह की ओर से चहारदीवारी के ठीक सामने एक बोर्ड लगाया गया था। वहां की पूरी जमीन की घेराबंदी हरेराम सिंह की ओर से कर दी गई है। इस संबंध में मुन्ना ने 19 नवंबर को झारखंड के सीएम को ट्वीट कर पूरी जानकारी दी थी। अंचलाधिकारी की ओर से सीआई को जांच के लिए लगाया गया था। जांच में जब साफ हो गया कि जमीन सरकारी और वन विभाग की है तब हरेराम सिंह झूठा मामला बनाकर चोरी करने और रंगदारी मांगने के मामले में फसाना चाहते हैं। गोविंदपुर थाने में दर्ज मामले को झूठा बताते हुए इसकी पूरी जांच कराने की मांग की है।
लीज मिला नहीं और कब्जा ली जमीन
विग स्कूल की जमीन को सरकार की ओर से लीज पर नहीं दिया गया है। बावजूद जमीन को पूरी तरह से कब्जा लिया गया है। उनके पास जमीन से संबंधित किसी तरह के कागजात भी हाथ में नहीं है।
2008 से है विवाद
स्कूल की जमीन को लेकर वर्ष 2008 से ही विवाद चल रहा है। हरेराम सिंह ने हाई कोर्ट में अधिकारियों को पार्टी बनाते हुए मामला भी दर्ज करवाया था। बावजूद उन्हें कुछ भी हाथ नहीं आया है।
झूठा है चोरी और रंगदारी का मामला
मुन्ना का कहना है कि हरेराम सिंह ने चोरी और रंगदारी का जो मामला दर्ज करवाया है वह बिल्कुल झूठा है। चहारदीवारी के भीतर कोई दुकान नहीं है। तब चोरी का मामला कहां से आ गया। चहारदीवारी को तोड़ने की बात भी गलत है।