जमशेदपुर : भारतीय गैर सरकारी शिक्षक संघ की ओर से मंगलवार को कोरोना काल मे ं आर्थिक सहायता देने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है। डीसी के माध्यम से पीएम मोदी को ज्ञापन सौंपा गया है। संघ की ओर से 10सूत्री मांगपत्र सौंपा गया है। इसमें मासिक बेरोजगारी भत्ता देने, सरकारी कार्यालय में पहचान सुनिश्चित कराने, कानूनी प्रक्रिया में संगठन की सहमति अनिवार्य करने, छात्रवृति जाति के बजाए आर्थिक स्थिति के आधार पर देने, नई शिक्षा नीति में बेरोजगार शिक्षकों की भुमिका सुनिश्चित करने, देश से बेरोजगारी एक साल में समाप्त करने, निजी शिक्षकों को 60 साल के बाद प्रोत्साहन राशि देने, 5 साल से ज्यादा समय से ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों को सरकारी शिक्षक नियुक्ति में आरक्षण देने की मांगें शामिल हैं।