जमशेदपुर : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की ओर से सोमवार को जिले के DC को ज्ञापन सौंपकर शहर में ईएसआई अस्पताल खोलने की मांग की गई है। डीसी को बताया गया कि जमशेदपुर के विभिन्न कंपनियों में काम करने वाले मजदूर असंगठित हैं। उनके स्वास्थ्य की चिंता कंपनी प्रबंधन की ओर से नहीं की जाती है। वर्तमान में स्थायी मजदूरों का जहां पर ईलाज हो रहा है वहां पर अस्थायी मजदूरों का भी ईएसआई कार्ड से ईलाज कराने की सुविधा देने की मांग की गई है। मौके पर जिला अध्यक्ष अजय कुमार ओझा, ललन यादव, इंद्रजीत कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र राव, उमाशंकर चौबे, मीठु कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे।