जमशेदपुर : शहर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में गुरुवार को डॉग शो का उद्घाटन जिले के डीसी अनन्य मित्तल की ओर से किया गया. उद्घाटन समारोह मेंटाटा स्टील के बीपी चाणक्य चौधरी भी मौजूद थे. इसके आयोजक टाटा स्टील और कैनल क्लब हैं. 78वां डॉग शो 12 जनवरी तक चलेगा.
डॉग के शौकीन ले रहे हिस्सा
जमशेदपुर शहर में 78सालों से डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें डॉग के शकीन बड़ी संख्या में अपने डॉग के साथ शामिल हो रहे हैं. डॉग शो में डॉग का करामात भी लोगों को देखने को मिलेगा. इसमें प्राइज का भी वितरण किया जाएगा. उद्घाटन के साथ ही डॉग शो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना गआ है.