जमशेदपुर : कोरोना वेक्सीनेशन के दूसरे चरण का कार्य बुधवार से जिला प्रशासन की ओर से शुरू कराया गया है। यहां पर डीसी सूरज कुमार ने भी कोरोना की वेक्सीन ली। इसके लिए साकची रेड क्रॉस भवन में कैंप लगाया गया था। यहां पर फ्रंट लाईन वर्करों को वेक्सीनेशन किया गया। वेक्सीन लेने वाले अधिकारियों में डीडीसी परमेश्वर भगत, एसडीएम नीतीश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए के सौरव कुमार सिन्हा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी डॉ. रजनीकांत मिश्रा, स्थापना उप-समाहर्ता सविता टोपमो आदि शामिल हैं। वेक्सीन लेने के बाद सभी को 30 मिनट तक ऑब्जरवेशन रूम में रखा गया था।
जनहित में सभी को वेक्सीन लेना जरूरी: सूरज कुमार
मौके पर डीसी सूरज कुमार ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी को वेक्सीन लेना जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे, बल्कि हमारे परिजन और पूरे समाज सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्ककों को वेक्सीन दिया जाएगा। भारत सरकार के निर्देश के अनुसार जिले के सभी लोगों को वेक्सीन लेना आवश्यक है। तभी जिला पूरी तरह से कोरोना महामारी से सुरक्षित हो सकता है।