जमशेदपुर : रामनवमी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर गुरुवार की शाम डीसी अनन्य मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल परसुडीह के मकदमपुर पहुंचे. यहां पर दोनों अधिकारियों ने वहां अखाड़ा कमेटी के लोगों से बातचीत की विधि-व्यवस्था को देखा और जुलूस जल्द निकालने को कहा.
डीसी और एसएसपी के आने की जानकारी पाकर केंद्रीय शांति समिति के लोग भी पहुंच गए थे. इस बीच मकदमपुर ईलाके की गतिविधियों की भी जानकारी दोनों अधिकारियों को दी गई.
मकदमपुर मसजिद के पास पुलिस बल की तैनाती
मानगो और जुगसलाई की तरह ही परसुडीह के मकदमपुर को संवेदनशाली माना जाता है. इसी के मद्देनजर यहां पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. यहां पर खास निगरानी रखी जा रही है.
विधि-व्यवस्था को देखा
मौके पर डीसी और एसएसपी ने यहां की विधि-व्यवस्था को देखा. इस दौरान तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार भी मौजूद थे.