जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने शनिवार को खासमहाल के सदर अस्पताल का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन टीका के आईसीयू वार्ड को भी देखा। उन्होंने सदर अस्पताल में टीकाकरण केंद्र का जायजा लेते हुए लोगों को टीका के प्रति जागरूक किया। टीका खत्म होते ही जिले को जरूरत के हिसाब से जल्द से जल्द टीका उपलब्ध कराया जाएगा। डीसी ने पाइप लाइन के जरिए बेड तक सप्लाई हो रहे ऑक्सीजन, निर्माणाधीन बन रहे 4 बेड के आईसीयू, नए भवन समेत पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीसी ने कहा कि सदर अस्पताल में बहुत जल्द 4 बेड वाले आईसीयू का निर्माण हो रहा है ताकि अगर कोई कोविड मरीज़ की स्थिति गंभीर होती है तो उनका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जाए । नए भवन का निर्माण सदर अस्पताल में किया जा रहा है। ताकि बेड की संख्या में भी बढ़ोतरी की जा सके। सिविल सर्जन के माध्यम से उन्हें जो भी जानकारी प्राप्त हो रही है जिला स्तर पर उस सुविधा को उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।