जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने जिले के विभिन्न कम्पनी प्रबन्धन को पत्र लिखते हुए निर्देश जारी किया है कि कंपनी के कर्मी जो वैक्सीन लेने के लिए अपने कार्यस्थल को छोड़कर कैंप/अस्पताल में जाते हैं और अपने कार्यस्थल पर विलंब से पहुंचते हैं तो उसे विलंब नहीं मानते हुए पूर्ण उपस्थिति माना जाए । वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। साथ ही मृत्यु दर भी बढ रही है । इसकी रोकथाम मि लिए सरकार की ओर से कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन मिल सके इस पर जोर दिया जा रहा है। इस संदर्भ में कंपनी से भी सहयोग अपेक्षित है। सभी कर्मी आगे आकर टीका ले सकें व उनके कार्यस्थल पर विलंब से पहुंचने जैसी स्थिति को पूर्ण उपस्थिति मानें।