जमशेदपुर : परसुडीह में अनिता हांसदा (22) की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए मायका पक्ष के लोगों ने मंगलवार की शाम परसुडीह थाने का घेराव किया और न्याय करने की मांग की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा. घटना में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : कदमा में जुआ खेलते 3 गिरफ्तार
कीनूडीह की है घटना
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सुंदरनगर भुडरूडीह की रहनेवाली अनिता हांसदा की शादी कीनूडीह के रहनेवाले ईश्वर सोरेन के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही ईश्वर और उसके परिवार के लोग अनिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे.
5 माह की थी गर्भवती
मायका पक्ष का आरोप है कि अनिता हांसदा 5 माह की गर्भवती थी. आरोप लगाया कि पहले अनिता के साथ ससुरालवालों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. उसके बाद शव को फंदे पर लटकाकर उसे आत्महत्या का रूप देन की कोशिश की.
अनिता ने 2 मार्च को भाई को किया था मैसेज
अनिता ने 2 मार्च को अपने भाई विशु हांसदा की मोबाइल पर मैसेज किया था कि मेरे पति को मत छोड़ना. मैसेज पढ़ने के बाद जब विशु ने कॉल बैक किया तब किसी ने रिसिव नहीं किया. इसके बाद मोबाइल स्वीच ऑफ बताया.
