जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर में स्थित नदी से पुलिस ने युवक शव बरामद किया है. समाचार लिखे जाने तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है. शव के बारे में बताया जा रहा है कि हत्या का भी हो सकता है. पुलिस ने सूचना के बाद शव का मुआयना किया और बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं शव की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि युवक के हाथ पर एक टैटू का निशान बना हुआ है. टैटू में डमरू का निशान है. हो सकता है इस निशान से ही युवक की पहचान हो जाए.
इस ईलाके का नहीं है युवक
शव को नदी से बाहर निकालने के बाद सीतारामडेरा पुलिस ने युवक की पहचान कराने की भी कोशिश की थी, लेकिन शव की पहचान स्थानीय लोगों ने नहीं की है. इधर हाल के दिनों में किसी के लापता होने संबंधी मामला भी थाने तक नहीं पहुंचा है. हालाकि पुलिस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि है शव की पहचान होने के बाद ही पूरा मामला खुल सकता है.