Jamshedpur : घाघीडीह सेन्ट्रल जेल में सजायाफ्ता एक कैदी की मंगलवार को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत कैदी टेल्को के थीम पार्क में वर्ष 2011 में हुए एक सामूहिक दुष्कर्म मामले में सजा काट रहा था। जांच वह लाइलाज बीमारी से पीड़ित था। जेल में ही उसका इलाज चल रहा था। वैसे कैदी के शव का पोस्टमार्टम जिला उपायुक्त के आदेश पर मानवाधिकार आयोग के नियमानुसार मेडिकल बोर्ड की टीम वीडियोग्राफी और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी। इधर, परिजनों ने जेल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि कैदी के मौत के बाद जेल प्रशासन की ओर से परिवार को इसकी सूचना नहीं दी गई। युवक को समुचित इलाज मुहैया नहीं कराया गया। उसकी सही तरीके से देखरेख नहीं की गई। बताया जा रहा है कि जेल में ही कैदी की तबीयत ज्पयादा बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उसे तत्काल मंगलवार की सुबह एमजीएम अस्पताल पहुँचाया गया। जहाँ जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी जैसे ही जेल पहुंची। वहां हड़कंप मच गया।