Jamshedpur : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा बिष्टुपुर स्थित चैंबर भवन में दीपावली मेला का आयोजन किया गया। शनिवार को मेला का उद्घाटन जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया। इस मौके पर सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। कुम्हारों को एक मंच मुहैया कराने के उद्देश्य से पहली बार चैम्बर द्वारा इस मेला का आयोजन किया गया है। इस मेले में स्थानीय कुम्हारों द्वारा तैयार किये गए मिट्टी के दिए एवं खिलौने व अन्य सामग्री के स्टॉल लगाये गए है। यहाँ एक ही छत के नीचे दीपावली से सम्बंधित सभी तरह की पूजन सामग्रियां भी उपलब्ध है। दीपावली से जुड़े हर जरुरी चीजे एक ही स्थान पर उपलब्ध होने से ग्राहकों में भी खुशी देखी जा रही है। इधर, सांसद विद्युत वरण महतो ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि चैम्बर के प्रयासों से पीएम मोदी का सपना साकार होता नजर आ रहा है। उनके इस प्रयास से मिट्टी के कारीगरों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिल रहा है। साथ ही उनके द्वारा बनाए गए उत्पाद के लिए उचित दाम और खरीदार भी मिल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए चैम्बर की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।