जमशेदपुर : जिले के गुड़ाबांदा ज्वालकाटा गांव में पानी की तलाश करते हुए गुरुवार को एक हिरण पहुंच गई थी। हिरण पर नजर पड़ते ही गांव के कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों की आवाज सुनकर गांव के लोग उस ओर दौड़े, तब देखा कि हिरण पर कुत्तों ने हमला कर दिया है। इसके बाद किसी तरह से कुत्तों को भगाकर हिरण को बचाया। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारी को दी।
नेट में फस गया था हिरण
हिरण के बारेमें गांव के लोगों ने बताया कि जब उसे कुत्तों से बचाया गया था, तब वह गांव के ही एक खेत में नेट में जाकर फस गई थी। इसके बाद उसे नेट से बाहर निकाला गया। इस बीच वन रक्षा समिति को भी इसकी जानकारी दी गई।
डेटॉल से जख्म पर किया मरहम पट्टी
जख्मी होने के बाद गांव के लोगों ने डेटॉल से जख्मी हिरण की मरहम पट्टी की। इसके बाद उसे वन विभाग को सौंप दिया गया। मौके पर वन विभाग के फॉरेस्टर प्रदीप कुमार गोस्वामी पहुंचे हुए थे। इसके बाद हिरण को मुसाबनी रेंज ऑफिस में लाया गया।
मुसाबनी पशु चिकित्सालय में हुआ ईलाज
यहां पर मुसाबनी के पशु चिकित्सालय में उसका ईलाज कराया गया। यहां पर डॉ. वसीम सिद्धिकी और उनकी टीम की ओर से हिरण का ईलाज किया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने हिरण को डीएफ के निर्देश पर दलमा अभ्यारण्य में एक्सपर्ट की देख-रेख में भेज दिया गया।