जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष, (जनसंपर्क एवं कल्याण) मुकेश मित्तल ने दक्षिण-पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी को पत्र लिखकर मांग की है कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के शुरू होने के मद्देनजर पैदल यात्रियों के लिए जुगसलाई की ओर आने-जाने वालों के लिये जुगसलाई में रेलवे क्रॉसिंग पर एक फुट ओवरब्रिज के निर्माण हेतु प्रावधान किया जाये. उन्होंने कहा कि जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने को है और ऐसी जानकारी मिल रही है कि यह 31 दिसंबर, 2022 तक पूर्ण होने के पश्चात् 1 जनवरी, 2023 से आम जनता के लिये उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके उपरांत मोटरसाईकिल एवं अन्य वाहनों से आने-जाने वालों के लिये तो रेलवे ओवरब्रिज पर प्रावधान किया गया है, लेकिन पैदल चलने वालों के लिये रेलवे ओवरब्रिज पर लगभग 1.2 किलोमीटर पैदल चलकर इसे पार करना होगा, जो पैदल यात्रियों के लिए दुखदायी साबित होगा और इससे उनकी काफी ऊर्जा और समय इसमें बर्बाद होगा. इसलिये पैदल चलने वालों की सुविधा को भी ध्यान में रखते हुये जल्द से जल्द रेलवे क्रॉसिंग (फाटक) पर फुटओवरब्रिज के निर्माण हेतु प्रावधान किया जाये.