जमशेदपुर : बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में आज डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया. डीसी की अनुपस्थिति में एडीएम विधि-व्यवस्था को ज्ञापन सौंपा गया. प्रतिनिधिमंडल जब एडीएम से मिले तब जलसंकट की जानकारी दी गई. एडीएम ने सबसे पहले टैंकर से पानी के लिए जुस्को औक तारापोर कंपनी से बात कर समाधान करने का आश्वासन दिया. एडीएम ने कहा की बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर डीसी से बात करेंगे.
संबंधित अधिकारियों को निर्देश
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षक अभियंता कार्यपालक अभियंता सभी को बुलाकर काम में तेजी लाने और जिन बस्तियों में पाइप-लाइन नहीं बिछाया गया है उन बस्तियों में पाइप-लाइन बिछाने एवं स्वयं निरीक्षण करने को कहा. बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे और यथाशीघ्र कॉलोनी के 1140 घरों को गर्मी से पहले स्वच्छ पेयजल की सप्लाई एवं आधा अधूरे काम को पूरा करने का आश्वासन दिया.